चार्जशीट में खुलासा-किसानों को कुचलने वाली जीप में था मंत्री का बेटा
5000 पन्नों वाली चार्जशीट के भीतर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के गुनाह दर्ज किए
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की वारदात को 90 दिन पूरे हो चुके हैं। अब इस मामले की जांच कर रही एसआईटी की ओर से न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। जानकारी मिल रही है कि 5000 पन्नों वाली चार्जशीट के भीतर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र के गुनाह दर्ज किए गए हैं।
सोमवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की वारदात को आज 90 दिन हो चुके हैं। हिंसा की इस वारदात की जांच कर रही एसआईटी की ओर से नियमों के मुताबिक आरोप पत्र न्यायालय के सम्मुख दाखिल कर दिया गया है। एसआईटी के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक न्यायालय के सामने पेश किए गए आरोपपत्र में लगभग 5000 पन्ने हैं, जिनके भीतर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्र उर्फ मोनू के गुनाह और कारनामें दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल की 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए हिंसा कांड में एक पत्रकार समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा की इस वारदात के सिलसिले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हिंसा की इस वारदात के मामले की जांच एसआईटी टीम द्वारा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गंभीर आरोपों के तहत जांच करने वाली एजेंसी को 90 दिन के भीतर अपनी चार्जशीट दाखिल करनी होती है। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए हिंसा के इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू समेत 13 लोग न्यायिक हिरासत में इस समय जेल में बंद है।