मंत्री कपिल देव को उपचुनाव का दायित्व- इस सीट पर करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश में कई विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए NDA ने अपने मंत्रियों को चुनावी फील्ड में उतार दिया है

Update: 2024-07-17 14:56 GMT

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में कई विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जिसको देखते हुए NDA ने अपने मंत्रियों को चुनावी फील्ड में उतार दिया है। भाजपा ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को गाजियाबाद जिले की विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी दी है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व मुजफ्फरनगर जिले की शहर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल को गाजियाबाद जिले की शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को गिनाते आते हुए भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे।

गौरतलब है कि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल मुजफ्फरनगर शहर की विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक हैं। उन्हें योगी सरकार पार्ट-1 में पहली बार मंत्री बनाया गया था। तीसरी बार विधायक बनते ही फिर योगी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया।

बता दें कि विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना प्रस्तावित है, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, अलीगढ़ जनपद की खैर, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकर नगर की कटेहरी, प्रयागराज की फूलपुर, कानपुर नगर की सीसामऊ, गाजियाबाद की शहर, मिर्जापुर की मझवां, मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट शामिल है।

Tags:    

Similar News