पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी- देखें कैराना ब्लॉक के ग्राम पंचायतों की सूची

आरक्षण सूची को लेकर विकास भवन में दिनभर और रात तक मंथन चलता रहा। अब शनिवार को डीएम की मुहर लगने के बाद आरक्षण सूची जारी कर दी गई हैं

Update: 2021-03-20 11:29 GMT

शामली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई आरक्षण सूची शनिवार को जिला मुख्यालय पर जारी कर दी गई। नई सूची के बाद कई ग्राम सभाओं, जिला पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों की स्थिति बदल गयी है।आरक्षण सूची को लेकर विकास भवन में दिनभर और रात तक मंथन चलता रहा। अब शनिवार को डीएम की मुहर लगने के बाद आरक्षण सूची जारी कर दी गई हैं।

जिला पंचायतराज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि अधिकतर लोगों के पास एंड्रायड फोन है। ऐसे में आरक्षण सूची को पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया गया हैं। इससे यह सभी एंड्रायड मोबाइल में खुल जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जारी होने के कुछ ही देर में आरक्षण सूची दावेदारों तक पहुंच जाएगी और लोग सीट का पलक झपकते ही आरक्षण जान सकेंगे। पहले लोग फोटोकॉपी कराने में पैसे खर्च करते थे। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने बताया कि 20 मार्च से 23 मार्च 2021 तक आपत्तियों को लिया जायेगा और दिंनाक 24 मार्च 2021 को सभी आपत्तियों का एकत्रीकरण DPRO कार्यालय में होगा,26 मार्च 2021 को आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।








 

Similar News