रिहर्सल शुरू- 22 जनवरी को मदरसे में भी गूंजेगा रघुपति राघव राजा राम

22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चाचा नेहरू मदरसे में भी रघुपति राघव राजा राम की गूंज सुनाई देगी।;

Update: 2024-01-17 07:57 GMT
रिहर्सल शुरू- 22 जनवरी को मदरसे में भी गूंजेगा रघुपति राघव राजा राम
  • whatsapp icon

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर चाचा नेहरू मदरसे में भी रघुपति राघव राजा राम की गूंज सुनाई देगी। जिसकी छात्र-छात्राओं द्वारा रिहर्सल शुरू कर दी गई है।

भारत के उपराष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी की पत्नी द्वारा अलीगढ़ में संचालित चाचा नेहरू मदरसे में भी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर रघुपति राघव राजा राम गुंजाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

मदरसे के छात्र-छात्राएं रोजाना राम से जुड़े भजनों की प्रस्तुति देते हुए इसकी रिहर्सल कर रहे हैं। भजन प्रस्तुति गायन का यह अभ्यास छात्र-छात्राओं द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कार्यक्रम में भजनों की प्रस्तुति के लिए किया जा रहा है।

आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मदरसे में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान श्री राम से जुड़े भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिनमें मुख्य रूप से रघुपति राघव राजा राम की गूंज मदरसे में सुनाई देगी।

Tags:    

Similar News