महापंचायत में रिकाॅर्ड तोड़ भीड़- दिग्गजों ने की शिरकत- प्रशासन अलर्ट
भाकियू के प्रवक्ता के आंसूओं को देखकर लोगों के अंदर इतना जोश आ गया कि सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत चर्चाओं में आ गये
मुजफ्फरनगर। सिसौली में हुई पंचायत में भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने 29 जनवरी को जीआईसी मैदान पर महापंचायत करने का ऐलान किया था। महापंचायत का समय 11 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन भाकियू के प्रवक्ता के आंसूओं को देखकर लोगों के अंदर इतना जोश आ गया कि सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत चर्चाओं में आ गये।
जीआईसी मैदान पर आयोजित महापंचायत में कई पाटियों के दिग्गज नेता भी शामिल हुए। महापंचायत में आसपास के जनपदों के साथ ही अन्य प्रदेशों के लोग भी शामिल हुए। महापंचायत में इतने लोग शामिल हुए कि पूर्व के रिकार्ड टूट गये। महापंचायत के मद्देनजर डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल के अलावा डीएम सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव सहित सभी अफसर मौजूद रहे। महापंचायत में सुरक्षा के लिये ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। महापंचायत की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन को रूट डायवर्ट करना पड़ा।
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि बिलों के विरोध में किसान देश की राजधानी दिल्ली में दो माह से ज्यादा दिनों से आंदोलन कर रहा है। किसानों के बीच कई बार वार्ता भी हुई, लेकिन सरकार और किसान के बीच कोई सहमति नहीं बन सकी। किसानों के समर्थन में कई संगठन व कई पाटियों के नेता भी मैदान में हैं।
विगत दिवस भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पत्रकारों से वार्ता करते इतने भावुक हो गये थे कि फूट-फूट कर रोने लगे थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसी किसान को कुछ हुआ या किसान विरोधी बिलों को वापिस नहीं लिया गया, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आंसूओं से इतना जोश किसानों के अंदर आ गया था कि लोग सोशल मीडिया पर खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन करने लगे।
भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने सिसौली में हुई पंचायत में किसानों से आहवान किया था कि 29 जनवरी को मुख्यालय के जीआईसी मैदान में महापंचायत आयोजित की जायेगी। राकेश टिकैत के आंसुओं से किसानों में इस कदर जोश भर गया कि महापंचायत में पहंुचने का समय 11 बजे था, लेकिन किसान अलसुबह से ही पहुचंना शुरू हो गये थे। उन्हें न कोहरे से डर लगा और न ही ठंड का भय उनके कदम रोक सका।
महापंचायत में आसपास के जनपदों को छोड़कर अन्य प्रदेशों से भी किसान शामिल हो रहे हैं। महापंचायत में रिकाॅर्डतोड़ भीड़ है। रिकाॅर्ड-तोड़ भीड़ देखकर पुलिस प्रशासन द्वारा वहां की दुकानों को भी बंद कराया है। इतना ही नहीं पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इस महापंचायत में किसानों के समर्थन में कई पार्टियों के दिग्गज भी महापंचायत में पहुंच गये। महापंचायत लगभग 5.30 बजे सम्पन्न हुई।
इस महापंचायत में रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, कांग्रेस नेता इमरान मसूद, सपा कैराना विधायक नाहिद हसन, पूर्व विधायक पंकज मलिक, पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप शामिल हैं।