मुझ पर लगाये जा रहे हर इल्ज़ाम की जांच का सामना करने को तैयार- बैंस

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा के सत्र के दौरान कांग्रेस के एक विधायक द्वारा उन..

Update: 2023-11-29 05:12 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मंगलवार को राज्य विधानसभा के सत्र के दौरान कांग्रेस के एक विधायक द्वारा उन पर अलग-अलग यूनियनों के नेताओं को न मिलने और खनन के बारे में लगाये गये दोषों को सिरे से नकार दिया।

बैंस ने विरोधी पक्ष के विधायक द्वारा लगाये गये दोषों को सिरे से नकारते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा दो कॉलेज अध्यापकों की भर्ती के लिये जो मुहिम आरंभ की गये थी उस सम्बन्धी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर के वाइस चांसलर द्वारा डईसऐंड नोट लिख कर भर्ती प्रक्रिया रोकने के लिये कहा था।

बैंस ने बताया कि इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया नियमों के उलट जाकर की, जिसको उच्च न्यायालय द्वारा रद्द कर दिया गया। अपने आदेश में उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया था कि हमें पता है कोर्ट के फ़ैसले से बहुत सी जि़न्दगियाँ प्रभावित होंगी लेकिन इस भर्ती में बहुत सी कानूनी अड़चनें हैं जिस कारण हम यह भर्ती रद्द कर रहे हैं। इसलिये यह भर्ती रद्द होने के लिए कांग्रेस सरकार पूरी तरह से जि़म्मेदार है।

खनन सम्बन्धी लगाये गये दोषों को सिरे से नकारते हुये बैंस ने कहा यदि कोई व्यक्ति उनके या उनके परिजनों के खनन में शामिल होने सम्बन्धी सबूत दे तो वह हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चाहे उनका नार्को टेस्ट करवा लिया जाये। उन्होंने कहा जब वह खनिज मंत्री था तो राज्य ने सबसे अधिक राजस्व हासिल किया था। अवैध खनन में शामिल रहे राकेश चौधरी को भी हमने गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने कहा कि बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा ब्लैकमेल करने वाले एक वकील को साथ बैठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को मूर्ख बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

बैंस ने कहा कि उनके क्षेत्र में खनन के कारण दिन-ब-दिन पानी का स्तर नीचे जा रहा है, इसलिये हम तो चाहते हैं कि माइनिंग पूरी तरह से बंद कर देनी चाहिये।

Tags:    

Similar News