रिजल्ट पर रिएक्शन- बोले आचार्य कृष्णम- UP में BJP को संगठन ले डूबा
भाजपा संगठन पूरी तरह से जिम्मेदार है जो लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह से निष्क्रिय हुआ नजर आया है।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के रिजल्ट को लेकर नेताओं का रिएक्शन भी आने लगा है। पिछले दिनों ही कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा चोला धारण करने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की इस हालात के लिए राज्य संगठन पूरी तरह से जिम्मेदार है जो इलेक्शन के दौरान पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आया था।
मंगलवार को कांग्रेस के नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव- 2024 के रिजल्ट को लेकर अपना पहला रिएक्शन देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिल रही हार के लिए राज्य का भाजपा संगठन पूरी तरह से जिम्मेदार है जो लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह से निष्क्रिय हुआ नजर आया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि उत्तर प्रदेश का भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव प्रचार और मतदान के दौरान पूरी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसे जीत हासिल करने के लिए हाथ पैर हाथ धरे बैठा हुआ रहा।
उत्तर प्रदेश के भाजपा संगठन को यह नजर आ रहा था कि वोट भी जैसे प्रधानमंत्री मोदी पोलिंग बूथ तक जाकर डालकर आएंगे। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों ने हिंदू बहुल क्षेत्र में मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक ले जाने की किसी भी प्रकार की कोई कोशिश नहीं की है। यही कारण रहा है कि उत्तर प्रदेश में पहले दो चरण के चुनाव में हिंदू बहुत सीटों पर मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था जो आज रिजल्ट के रूप में सामने आ रहा है।