बोले रामगोपाल यादव- भाजपा के नेता दे रहे हैं ऊल जलूल बयान
हनुमान जी श्री राम के भक्त है तो जो भक्त का भक्त हो वो उनके विरोधी कैसे हो सकते है
इटावा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि उनसे बड़ा राम भक्त कोई हो ही नहीं सकता। वह तो हनुमान के भी सबसे बड़े भक्त है। हनुमान जी श्री राम के भक्त है तो जो भक्त का भक्त हो वो उनके विरोधी कैसे हो सकते है।
प्रो. रामगोपाल यादव ने शनिवार को सैफई स्थिति आवास पर विशेष बातचीत में कहा कि जिस तरह से सत्ता में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जनता से किए गये वादो को ताक में रखा है। जिस सुशासन की बात की थी। ना तो वो कोई वादे पूरे हुए और राज्य में सुशासन नाम की कोई चीज है ही नहीं। उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ों के लिए पुलिस को खुली छूट दी। फर्जी मुठभेड़ों के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या की गई जिनके खिलाफ एक भी मुकदमा नहीं था। पिछली तारीख में मुकदमे दर्ज करके उनको अपराधी बना कर मारा गया जिसका खामियाजा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।
सपा महासचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाव और स्वभाव को देख कर अधिकारियों में होड़ लग गई कि निर्दाेष लोगों के मकानों और संपत्ति को कैसे बर्बाद कर तोड़ा जाए। बगैर नोटिस के समाजवादी पार्टी के ताकतवर लोगों के मकानों पर बुलडोजर चलवा कर उन्हें बर्बाद किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का समर्थन पार्टी अध्यक्ष अखिलेश और उनके सहयोगी दलों को मिल रहा है, भाजपा कहीं पर भी टिक नहीं पा रही है इसलिए कुंठा से ग्रसित भाजपा के नेता ऊल जलूल बयान दे रहे हैं। अब न तो विकास की बात कर रहे हैं न ही सुशासन की बात करते हैं। सिर्फ समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को गाली गलौज करते हैं लेकिन उन्होंने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। गाली गलौज करने वाले लोगों को जनता नकार देती है।
प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा के नेता लोगों के बीच में आतंक पैदा कर रहे हैं हालांकि प्रदेश के लोगों का आक्रोश सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम से लेकर के पूर्व तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। एक भी सीट ऐसी नहीं कहीं जा सकती है जिस पर भाजपा विश्वास के साथ कह रही हो कि वह जीतने जा रहे हैं।