राकेश शर्मा को मिला वफादारी का इनाम- सपा ने दिया यह बड़ा ओहदा

राकेश शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बड़ा ओहदा दिए जाने से अब सपा नेता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-01-19 11:58 GMT
राकेश शर्मा को मिला वफादारी का इनाम- सपा ने दिया यह बड़ा ओहदा
  • whatsapp icon

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर अपनी पत्नी को इलेक्शन लड़ाकर अच्छी खासी वोट दिलाकर अपनी लोकप्रियता साबित कर चुके राकेश शर्मा को वफादारी और लोगों के बीच पेंठ होने का इनाम देते हुए उन्हें पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया है। राकेश शर्मा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बड़ा ओहदा दिए जाने से अब सपा नेता के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधिवत रूप से एक परिपत्र जारी करते हुए मुजफ्फरनगर के मोहल्ला अंकित बिहार में रहने वाले सपा नेता राकेश शर्मा को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह देते हुए उन्हें समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।

इस बाबत राकेश शर्मा को भी अखिलेश यादव द्वारा चिट्ठी भेज कर इस मनोनयन की जानकारी दी गई है।

सपा मुखिया ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव एवं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भी इस मनोनयन से चिट्ठी भेजकर अवगत करवा दिया है।

Tags:    

Similar News