राकेश ने थामा SP का दामन- अखिलेश ने कराई जॉइनिंग

अंबेडकरनगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई है

Update: 2022-01-03 09:42 GMT

अंबेडकरनगर। बहुजन समाज पार्टी के नेता निरंतर सपा का दामन थाम रहे हैं। बसपा को एक और बड़ा झटका लगा है। अंबेडकरनगर से पूर्व सांसद राकेश पांडेय को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई है। सपा में राकेश पांडेय के शामिल होने से जनपद में सियासी उठकपटक की उम्मीद लगाई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने सपा का दामन थाम लिया है। बसपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता राकेश पांडेय ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने एक करीबी को विधानसभा का टिकट दिलाना चाहते थे। इस सीट पर पहले से ही पार्टी टिकट फाइनल कर चुकी है। इस सीट पर भाजपा से आये राजेश सिंह को बसपा ने टिकट दे दिया है। राकेश पांडेय ने शायद इसी के चलते समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पूर्व एसपी राकेश पांडेय के सपा में आने के बाद जिले की सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है और इसको सियासी उठकपटक के रूप में देखा जा रहा है। राकेश पांडेय के सपा में शामिल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी को जनपद की तमाम विधानसभा सीटों पर नई रणनीति तैयार करनी पडेगी। बताया जा रहा है कि सपा पूर्व सांसद राकेश पांडेय को जलालपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनायेगी।  

गौरतलब है कि राकेश पांडेय ने वर्ष 2009 में सपा को छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी। राकेश पांडेय को बसपा ने लोकसभा का टिकट दिया और वह जीतकर लोकसभा पहुंच गये। उनकी पकड़ समाज और पार्टी में और पुख्ता हो गई, जिसके चलते बसपा ने उनके पुत्र को जलालपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया। राकेश के पुत्र रितेश ने भी जीत दर्ज कर ली। इसके बाद बसपा ने रितेश पांडेय को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया और रितेश ने वहां भी बाजी मार दी।



Tags:    

Similar News