राज्यसभा चुनाव - सपा में मची भगदड़ के बीच एक और MLA इधर से उधर
जिसके चलते समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार को वोटो के लिए लेने के देने पड़ गए हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे वोटिंग जारी है। तीसरे उम्मीदवार की जीत के लिए हाथ पांव मार रही समाजवादी पार्टी में मची भगदड़ के बीच अब एक और विधायक इधर से उधर हो गया है। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के तीसरे उम्मीदवार को वोटो के लिए लेने के देने पड़ गए हैं।
सोमवार को विधानसभा सचिवालय पर उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया लगातार अनवरत रूप से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के अलावा एनडीए में शामिल सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी के अलावा जनसत्ता पार्टी के विधायकों के वोट बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में गए हैं।
उधर समाजवादी पार्टी को अपने तीसरे उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर लेने के देने पड़ रहे हैं। क्योंकि विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडे ने इलेक्शन के ऐन मौके पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उधर वोट डालने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर रामलला की फोटो पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने जय रघुनंदन जय सियाराम और जय श्री राम लिखकर संकेत देने की कोशिश की है कि उनका वोट भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में गया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह एमएलए राकेश प्रताप सिंह एवं विधायक राकेश पांडे के साथ राज्यसभा चुनाव का वोट डालने के लिए विधानसभा सचिवालय पहुंचे थे। मुख्य बात यह है कि यह तीनों विधायक सोमवार को अखिलेश यादव की ओर से आयोजित की गई डिनर पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। इस बीच जानकारी मिल रही है कि समाजवादी पार्टी के हंडिया सीट के विधायक हाकिम चंद्र बिंद भी इधर-उधर होते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सेठ को अपना वोट कर आए हैं।