राजभर का अखिलेश पर हमला- दलित सहभोज है ड्रामा
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर कड़ा हमला बोला है।
लखनऊ। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव के दलित सहभोज को ड्रामा बताया है।
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर अपने वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम लोग संगठन को ठीक करने में लगे हुए हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन की समीक्षा की बैठक दौर लगातार चल रहा है। ओपी राजभर ने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर भी सुभासपा काम कर रही है तथा 10 अक्टूबर को बिहार में पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भी होगा।
इसी के साथ ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दलित सहभोज करने पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव का दलित सहभोज ड्रामा है। दलित समाज समझदार हो गया है, सब समझ रहा है और जब तक बहुजन समाज पार्टी है तब तक अखिलेश यादव के लिए यह मुश्किल है। उन्होंने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को झूठ बोलने में माहिर बताते हुए कहा कि राहुल गांधी के राम मंदिर के दर्शन करने से वोट नहीं मिल जाएगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस समय भ्रष्टाचार पर बड़े पैमाने पर लगाम लगी है अब जो प्रदेश का खजाना लूटेगा, ईडी और सीबीआई उसी के पास जाएगी।