हार का ठीकरा मोदी योगी पर फोड़ने वाले राजभर फजीहत होते ही पलटे

नरेंद्र मोदी और योगी को जानकारी दिया है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन धर्म को नहीं निभाया है।

Update: 2024-06-15 08:29 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत अपने बेटे तथा एक अन्य सुभासपा उम्मीदवार की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोषी ठहराने वाले कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बयान को लेकर फजीहत होते ही अपनी बात से मुकर गए हैं। उन्होंने छवि धूमिल करने के लिए तोड़ मरोड़ कर वीडियो को कुछ न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित करने का आरोप लगाया है।

शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट से अपने बेटे अरविंद राजभर एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक अन्य उम्मीदवार की हार को लेकर बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोषी ठहराने वाले कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर बीते दिन से हो रही फजीहत के बाद अपनी बात से मुकर गए हैं।

शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को लेकर हमने अपने गठबंधन धर्म को निभाया है, जिसके चलते हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा हर जगह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराया गया है। लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी को जानकारी दिया है क्योंकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने गठबंधन धर्म को नहीं निभाया है।

शनिवार को इस बयान को लेकर फजीहत होने के बाद कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तुरंत यू टर्न लेते हुए कहा है कि हमारी छवि को धूमिल करने के लिए तोड़ मरोडकर एक वीडियो प्रायोजित ढंग से कुछ न्यूज़ चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो को निराधार करार दिया है।

Tags:    

Similar News