छापेमारी ट्विटर दफ्तर पर नहीं -BJP दफ्तर पर होनी चाहिए- कांग्रेस

छापेमारी टि्वटर इंडिया के दफ्तर पर नहीं बल्कि भाजपा कार्यालय पर होनी चाहिए।

Update: 2021-05-25 15:05 GMT

नई दिल्ली ।कांग्रेस ने कहा है कि टूलकिट मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने फर्जीवाड़ा किया है इसलिए छापेमारी टि्वटर इंडिया के दफ्तर पर नहीं बल्कि भाजपा कार्यालय पर होनी चाहिए।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी बयान में भाजपा की नीति पर हमला करते हुए कहा 'उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे। फ़र्ज़ी टूलकिट मामले में यही कर रही है मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस। रेड होनी चाहिए भाजपा दफ़्तर पर, पूछ-ताछ होनी चाहिए भाजपा नेताओं से, हो रही है ट्विटर इंडिया से, करवा रहे हैं दोषी भाजपाई। अब सब मंत्रियों के अकाउंट भी हेराफेरी मीडिया होने चाहिए।"

उन्होंने कहा कि टूलकिट मामले में फर्जीवाड़ा, देश को बहकाने और भ्रमित करने का षडयंत्र भाजपा तथा उसके नेताओं और प्रवक्ताओं ने किया है लेकिन पूछताछ ट्विटर से हो रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा "आज हमने ट्विटर को लिखा है कि जैसे भाजपा प्रवक्ताओं के फर्जीवाड़े को मैनिपुलेटेड़ मीडिया करार दिया गया है। उनके सारे मंत्रीगणों ने जिन्होंने इन फर्जी कागजात को ट्वीट किया है, उनको भी मैनिपुलेटेड़ मीडिया किया जाए। मोदी सरकार के मंत्री कोरोना से लड़ने की बजाए फर्जी टूलकिट को प्रमोट करने में लगे हैं।"

वार्ता

Tags:    

Similar News