राहुल गांधी की संसद सदस्यता हुई बहाल - लोकसभा सचिवालय ने जारी..

राहुल गाँधी की 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद आज लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है।;

Update: 2023-08-07 05:16 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी को मोदी सरनेम को लेकर गुजरात की लोअर कोर्ट द्वारा दी गई 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद आज लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक जनसभा में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा नेता पूर्णेश मोदी की याचिका पर गुजरात की लोअर कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाने के बाद ही जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी वायनाड से कांग्रेस के सांसद थे । राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद उनका बंगला भी खाली करा लिया गया था।


गुजरात की लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने गुजरात के जिला सत्र न्यायालय एवं गुजरात हाई कोर्ट में भी अपील की थी लेकिन दोनों जगह राहुल गांधी की सजा बरकरार रखी गई थी। इसके बाद राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने लोअर कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी। राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद ही राजनीतिक हलकों में चर्चा थी कि राहुल गांधी की सदस्यता कब बहाल होगी। इसी बीच लोकसभा सत्र के दौरान जिस तरह से विपक्ष और सरकार आमने-सामने हैं। इस सब के बीच राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने को लेकर भी चर्चाएं गर्म थी। आज लोकसभा सचिवालय के महासचिव उत्पल कुमार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बहाल करने का आदेश जारी कर दिया है। अब देखना यह होगा कि लोकसभा सत्र में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर कितना हमलावर होते हैं।Full View

Tags:    

Similar News