राहुल गांधी ने महाराष्ट्र से शुरू की पदयात्रा
इसके बाद, शाम पांच बजकर तीस मिनट पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) कृष्णानूर में एक सभा को संबोधित करेंगे।
नांदेड, कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' बुधवार को महाराष्ट्र के शहर शंकर नगर रामतीर्थ से शुरू की।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राज्य में गांधी की यात्रा का आज तीसरा दिन है। राहुल गांधी ने सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर पैदल मार्च शुरू किया और सुबह नौ बजकर तीस मिनट पर किन्हाला, हिप्राग्गा, नरशी और नायगांव बाजार के रास्ते नैगांव बाजार पहुंचे। राहुल गांधी नैगांव में कुसुम लॉन में कुछ देर विश्राम करने के बाद, दोपहर तीन बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू करेंगे और शाम पांच बजकर 20 मिनट पर देगांव फाटा, पलासगांव फाटा, गगनबीड फाटा और घुंघराला के रास्ते कृष्णूर एमआईडीसी पहुंचेंगे। इसके बाद, शाम पांच बजकर तीस मिनट पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) कृष्णानूर में एक सभा को संबोधित करेंगे।