पंजाब सरकार लोगों को सुरक्षित जीवन देने में असफल- लक्ष्मीकांता

पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने रविवार को कहा कि सरकार का पहला काम जिंदगी की सुरक्षा देना है...

Update: 2023-10-30 03:00 GMT

अमृतसर।  पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो लक्ष्मीकांता चावला ने रविवार को कहा कि सरकार का पहला काम जिंदगी की सुरक्षा देना है, जो वह नहीं दे पा रही।

प्रो. चावला ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। पंजाब में कोई दिन ऐसा नहीं जाता जिस दिन किसी न किसी की गोलियों से हत्या न हो जाए, लूट न हो जाए। उन्होने कहा कि एक बार फिर भरे बाजार दिन के समय बठिंडा में व्यापारी की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। धमकी देकर रुपये लेने सहित कई तरह की जनविरोधी गतिविधियां गुंडों द्वारा की जा रही हैं। उन्होने कहा कि पंजाब सरकार को याद रखना होगा कि जनता को और जितनी चाहे सुविधाएं दे दें, जब तक जीवन और संपत्ति की रक्षा नहीं होगी तब तक सरकार किसी भी प्रकार से अच्छी सरकार नहीं कही जाएगी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पुलिस को अपना गुलामी के दौर वाला व्यवहार बदलना होगा। पुलिस की हिरासत में और पुलिस के व्यवहार से दुखी होकर जितने लोग आत्महत्या कर रहे हैं वह भी पंजाब के माथे पर कलंक है। उन्होने कहा कि शनिवार को एक आरोपी के पिता श्री सुखदीप सिंह को थाने बुलाकर जलील किया और उसने वापस आते ही जहरीली दवा पीकर जान दे दी। इससे पहले मोहाली, जालंधर की घटनाएं भी पंजाब पुलिस के लिए शर्मनाक और काला धब्बा हैं। उन्होने कहा कि जब तक पुलिस की पुरानी गुलामी के दिनों की संस्कृति नहीं बदली जाएगी, पुलिस जनता की इज्जत करना नहीं सीखेगी और लोगों की जिंदगी की रक्षा नहीं करती, कोई भी सरकार अच्छी सरकार नहीं कही जाएगी और जनता सुखी नहीं हो सकती।

Tags:    

Similar News