साबित करें कि मेरे दादा ने मांगी थी माफी- अन्यथा दर्ज कराऊंगा मुकदमा
मोदी सरनेम को लेकर अपनी सांसदी गंवाने वाले राहुल गांधी की मुश्किलों में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है।;
नई दिल्ली। वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी की मुश्किलों में इजाफा करते हुए उन्हें जोरदार चुनौती दी है। यदि राहुल गांधी अपने द्वारा कही गई बात को साबित नहीं कर पाते हैं तो उनके खिलाफ पोते द्वारा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बुधवार को विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने मोदी सरनेम को लेकर अपनी सांसदी गंवाने वाले राहुल गांधी की मुश्किलों में एक बार फिर से इजाफा कर दिया है।
वीर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा है कि कांग्रेस के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी इस बात को साबित करके दिखाएं कि मेरे दादा विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। सावरकर के पोते ने दो टूक कहा है कि यदि राहुल गांधी इस बात को साबित नहीं कर पाते हैं तो वह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।