संजय सिंह के आवास पर छापे के विरोध में प्रदर्शन- पुलिस से हुई झड़प

ED ने की छापामार कार्यवाही के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी में प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ झड़प भी की।

Update: 2023-10-04 12:19 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद के दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई छापामार कार्यवाही के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी में प्रदर्शन करते हुए पुलिस के साथ झड़प भी की। जिससे काफी देर तक मौके पर तनातनी का माहौल बना रहा।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के राजधानी दिल्ली स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में प्रदर्शन किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब हिरासत में ले लिया तो कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है। प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार तानाशाही दिखाते हुए विपक्ष के लोगों को जानबूझकर केंद्रीय जांच एजेंसी के माध्यम से अपना निशाना बना रही है।

उधर प्रवर्तन निदेशालय के छापे लेकर सांसद संजय सिंह ने कहा है कि उन्हें मोदी और अडाणी के रिश्तों को उजागर करने की वजह से जांच का निशाना बनाया जा रहा है लेकिन वह सरकार की कठपुतली बनी जांच एजेंसियों की कार्यवाही से डरने वाले नहीं है।

Tags:    

Similar News