उत्तर प्रदेश में चुनावी हार को लेकर प्रियंका का मंथन जारी

चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के बाद अब वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों से अलग अलग चर्चा कर रही है;

Update: 2022-03-17 09:38 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हाल ही मे राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर रही है औरइस क्रम में उन्होंने आज इन नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सामूहिक रूप से यहां गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस के वार रूम में हुई समीक्षा बैठक में गहन मंत्रणा की।

प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राज्य विधान सभा के चुनाव के नतीजों की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक के बाद अब वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों से अलग अलग चर्चा कर रही है।

उन्होंने कहा " कांग्रेस महासचिव का प्रदेश के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ वन टू वन मुलाकातों का सिलसिला चल रहा है। श्रीमती वाड्रा ने अब तक जिन नेताओ से बात की है उनमें प्रमोद तिवारी, आचार्य प्रमोद कृष्णन, सतीश अजमानी, पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नवनिर्वाचित विधायक वीरेंद्र चौधरी आदि शामिल हैं।"

सूत्रों के अनुसार प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इस बातचीत में चुनाव नतीजों की समीक्षा के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी गहन चर्चा कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News