राज्यसभा जाएगी प्रियंका- पूरे हुए सभी बंदोबस्त

राज्यसभा चुनाव की आहट को लेकर राजस्थान के भीतर भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है

Update: 2022-04-22 10:34 GMT

नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव की आहट को लेकर राजस्थान के भीतर भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। राज्य की 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम चयनित कर उन्हें फाइनल करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। भाजपा के ओमप्रकाश माथुर, केजे अलफांश, रामकुमार वर्मा एवं हर्षवर्धन सिंह का कार्यकाल इसी वर्ष की 4 जुलाई को पूरा हो जाएगा।

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के भीतर सरगर्मियां शुरू हो गई है। राज्यसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम प्रियंका गांधी का सामने आ रहा है। राजस्थान में 4 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर अभी तक बने गणित के मुताबिक दो सीटे कांग्रेस के और एक सीट भाजपा के खाते में फिलहाल आती हुई दिखाई दे रही है। चौथी सीट के लिए होने वाला मुकाबला रोमांचक देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही उम्मीदवारों के नाम को लेकर चौकाएंगी।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को राजस्थान से अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। उधर बताया जा रहा है कि आलाकमान की ओर से रॉबर्ट वाड्रा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। रॉबर्ट वाड्रा ने हाल ही में पिछले दिनों राजनीति के क्षेत्र में उतरने की अपनी इच्छा जताई थी।

एक चर्चा यह भी राजनीतिक हलकों में तेजी के साथ दौड़ रही है कि रॉबर्ट वाड्रा को छत्तीसगढ़ के भी मौका दिया जा सकता है क्योंकि छत्तीसगढ़ में भी 2 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है। राजस्थान के कांग्रेस उम्मीदवारों में पूर्व वित्तमंत्री एवं गृह मंत्री पी चिदंबरम को भी एक मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

Tags:    

Similar News