BJP पर आरोप लगाकर बोली प्रियंका यह होता है राष्ट्रवाद

प्रियंका गांधी ने कहा कि जज्बात उभार कर वोट लेना राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि देश के लिये मर मिटना सच्चा राष्ट्रवाद है

Update: 2022-03-01 14:07 GMT

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बगैर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जज्बात उभार कर वोट लेना राष्ट्रवाद नहीं है बल्कि देश के लिये मर मिटना सच्चा राष्ट्रवाद है।

इटवा और शोहरतगढ़ में आयोजित जनसभाओं में प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस का मकसद देश का विकास करना है। कांग्रेस आपके जज्बातों का इस्तेमाल नहीं करती। आपके जज्बात होने चाहिए देश के लिए, देश के लिए मर मिटना, यही होता है राष्ट्रवाद। आपको लड़ाने में, अपना स्वार्थ साधने में कोई राष्ट्रवाद नहीं है। देशवासियों के जज्बात उभारकर वोट लेना राष्ट्रवाद नहीं है। इसलिए आँख मूंदकर नहीं बल्कि अपने भविष्य की के बारे में सोचते हुए वोट दो। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेता चुनाव आने पर धर्म और जाति की बात करते हैं। धर्म-जाति के नाम पर यह लोग चुनाव तो जीत जाते हैं, लेकिन आपके क्षेत्र में काम नहीं होता है।


कांग्रेस महासचिव ने कहा " हमारे पूर्वजों ने आजादी इसलिए दिलवाई ताकि आप सशक्त बनें, आत्मनिर्भर बनें, आपके बच्चे अपने पैरों पर खड़े हों। पंडित नेहरू ने इस देश में बीएचईएल, एचएएल, आईआईटी, एनटीपीसी जैसे बड़े बड़े संस्थान बनवाए ताकि आपको रोजगार मिल सकें। उससे देश के नौजवान सक्षम हुए, अपने पैरों पर खड़े हुए। उस समय ऐसे नेता थे जो आपके विकास के लिए काम करते थे। लेकिन धीरे धीरे पूरी राजनीति धर्म और जाति पर टिक गई। उसका भयानक दुष्परिणाम सामने आया है।"

प्रियंका ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां लोगों की कमर तोड़ रही हैं। कहते थे कि कालाधन वापस आ जाएगा, राष्ट्रवाद के नाम पर बरगला रहे हैं। आपके हित का कोई काम तो किया नहीं, महंगाई के चलती आपकी जेब जरूर खाली हो गई है। रोजगार देने वाले तमाम व्यवसाय बंद होने की कगार पर हैं। पांच साल से प्रदेश में 12 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं, क्योंकि उनको पता है कि कोई पूछने वाला नहीं है। तमाम नौजवान बेरोजगार हैं। रोजगार देने वाली संस्थाओं को अपने अमीर उद्योगपति दोस्तों को बेच डाला। किसानों के लिए काले क़ानून लेकर आए। आज प्रदेश में किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा, खाद नहीं मिल रही है, बिजली आ नहीं रही बस उसका बिल आ रहा है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने न रोजगार दिया, न किसान को मजबूत किया, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते गए, इसके बावजूद मंच पर खड़े होकर कहते हैं कि हम ही जीतेंगे। सीए-एनआरसी आंदोलन में कोई दिखा नहीं, जब दलितों पर अत्याचार हुआ, तब कोई नहीं दिखा, हाथरस, उन्नाव, शाहजहांपुर में हुए अत्याचारों पर, कोई राजनीतिक दाल न्याय के लिए संघर्ष करता नहीं दिखा, वहां सिर्फ कांग्रेस दिखी।

उन्होने कहा " आपके लिए संघर्ष सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने किया है, कांग्रेस ने आपको न्याय दिलाने के लिए आपका धर्म आपकी जाति नहीं पूछी। आपके खिलाफ अत्याचार हुआ, हिंसा हुई, पीड़ा हुई, दुःख हुआ, तो कांग्रेस के नेता आपके पास आए। "

बस्ती में शास्त्री चौक से दक्षिण दरवाजा तक रोड शो निकाल कर काग्रेंस महासचिव ने पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए कहा कि सरकार बनने पर जो घोषणा किया गया है, सब पूरा किया जायेगा और सभी वर्गो का विकास होगा।महिलाओं से मिल कर उन्होने कहा " लड़की हूं लड़ सकती हूं" के नारे को बुलन्द करके काग्रेंस पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाये जिससे कांग्रेस की सरकार बन सके। केवल कांग्रेस ही विकास कार्यो को कर सकती है युवाओं को नौकरी दे सकती है।

Tags:    

Similar News