राष्ट्रपति चुनाव- नतीजे आने शुरू- अभी तक के नतीजों में ट्रंप ने मारा..

घोषित किए गए 33 नतीजों में से उनकी पार्टी अभी तक 21 राज्यों में जीत हासिल कर चुकी है।

Update: 2024-11-06 06:10 GMT

नई दिल्ली। अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के लिए हो रहे चुनाव का मतदान खत्म होते ही नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। अभी तक के नतीजों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बल्ले बल्ले हो रही है। घोषित किए गए 33 नतीजों में से उनकी पार्टी अभी तक 21 राज्यों में जीत हासिल कर चुकी है।

बुधवार को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव का मतदान खत्म होते ही परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं। अभी तक घोषित किए गए 33 राज्यों के नतीजों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी को 21 राज्यों में तथा डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को 12 राज्यों में जीत हासिल हुई है।

राजनीति के जानकारों के मुताबिक अभी तक हुए मतदान और उसके नतीजे में कोई बड़ा उलट फेर नहीं हुआ है क्योंकि डेमोक्रेट्स के वफादार ब्लू स्टेट ने जहां कमला हैरिस को जीत परोस कर दी है वही रिपब्लिकन पार्टी के वफादार रेड स्टेट के मतदाताओं ने डोनाल्ड ट्रंप की झोली वोटों से भर दी है।

राजनीति के जानकारों का कहना है जिस समय तक सात स्विंग राज्यों का नतीजा नहीं आ जाता है उस समय तक किसी भी पार्टी की जीत को लेकर दवा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि स्विंग स्टेट ऐसे राज्य है जहां रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेट्स पार्टी के बीच जीत हार का अंतर काफी कम रहता है।Full View

Tags:    

Similar News