कई दलों एवं संगठनों के अध्यक्ष हरेंद्र मलिक से बोले- हम भी तुम्हारे साथ
इस अपमान का बदला मतदाता 19 अप्रैल को मेरे समर्थन में वोट देकर व्यक्त करेंगे।
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी की ओर से मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारे गए हरेंद्र मलिक से मिलकर कई दलों एवं संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में वह भी उनके साथ हैं।
बुधवार को सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक को भारतीय सर्वाेदय क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेशपाल, पिछड़ा समाज पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सैनी भागीरथीवंशी, अखिल भारतीय गरीब किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी बीरसैन सीलन, जननायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदत्त, न्याय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस पी सिंह विश्वकर्मा सहित इन पार्टियों के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष भारतीय सर्वाेदय क्रांति पार्टी एपी त्यागी, प्रदेश सचिव सतीश कुमार, बबलू पाल, सूर्य प्रताप सिंह, सतीश कुमार, रणबीर पाल, संदीप पाल, तेजपाल, धर्मपाल, प्रदीप पाल आदि असंख्य कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक को लोकसभा चुनाव में उनके साथ रहने का भरोसा दिया।
उन्होंने हरेंद्र मलिक को किसान, मजदूर नौजवानों की आवाज उठाने तथा सर्व समाज का सम्मान करने वाला नेता बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पीडीए के अधिकारों भागीदारी व सम्मान से प्रभावित होकर वह इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक को समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधियों के अहंकार व उनके द्वारा लगातार अपमान का बदला मतदाता अपना वोट इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक को देकर लेंगे। इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक ने समर्थन देने वाले सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वादों व उनके जनप्रतिनिधियों द्वारा सर्वसमाज के जिम्मेदार लोगों के अपमान से उनमें आक्रोश है। इस अपमान का बदला मतदाता 19 अप्रैल को मेरे समर्थन में वोट देकर व्यक्त करेंगे।
हरेंन्द्र मलिक ने स्पष्ट किया कि किसी मतदाता पर सत्ता का रौब ग़ालिब नही होने देंगे और उनके सम्मान के लिए इंडिया गठबंधन का एक एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने लोकतंत्र व पीडीए की मजबूती के लिए समर्थन देने वाले नेताओं कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी हरेंन्द्र मलिक को हर जाति वर्ग के मिल रहे व्यापक समर्थन से उनकी बड़ी जीत तय हो रही है। कार्यक्रम में सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता मुकेश वशिष्ठ, नदीम मुखिया, अनुज गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।