कांग्रेस के UP संगठन में फेर बदल की तैयारी- बदले जाएंगे कई जिला अध्यक्ष

फेरबदल के अंतर्गत कई जिलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को भी बदला जाएगा।

Update: 2024-07-01 12:15 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव- 2024 में ठीक-ठाक कामयाबी प्राप्त करने के बाद उत्साहित कांग्रेस में नए सिरे से बदलाव की तैयारियां शुरू करते हुए संगठन में सक्रिय युवाओं के साथ ही दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों की भागीदारी बढ़ाने की तैयारी है। फेरबदल के अंतर्गत कई जिलों के जिला अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को भी बदला जाएगा।

लोकसभा चुनाव- 2024 के परिणामों से उत्साहित कांग्रेस नेतृत्व अब जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर निरंतर अभियान चलाने की तैयारी में जुट गया है। पार्टी की रणनीति के मुताबिक संसद के भीतर जिन मुद्दों को उठाया जाए उसे लेकर सड़क पर भी आंदोलन हो, इसी को लेकर अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन में फेरबदल की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पार्टी ने ऐसे युवाओं को चिन्हित करना शुरू कर दिया है जो जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन चला सके।

अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष को पिछले दिनों पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने की वजह से निष्कासित किया जा चुका है, जबकि कई अन्य जिला अध्यक्ष भी प्रदेश हाई कमान के निशाने पर है। ऐसे जिला अध्यक्ष संगठन को सक्रिय करने के बजाय जनपदों में आपसी गुटबाजी को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी तरह ब्लॉक कार्यकारिणी से लेकर जिला कार्यकारिणी में पिछड़े, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की भागीदारी बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News