खेती को देश से उजाड़ना चाहते हैं PM: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के 40 प्रतिशत लोग कृषि कारोबारी से जुड़े हुए हैं।

Update: 2021-02-12 10:40 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश के 40 प्रतिशत लोग कृषि कारोबारी से जुड़े हुए हैं। लेकिन पीएम कृषि कारोबार को चौपट कर किसी एक व्यक्ति के हाथ में सौंपना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार नए कृषि कानूनों के जरिए किसानों की जमीन को उनके हाथों से छीनना चाहती है।

शुक्रवार को राजस्थान के पीलीबंगा में कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि गरीब लोग तो रोटी के लिए भूख से तडप-तडप कर मर गए और प्रधानमंत्री ने 150000 करोड रुपए कारोबारियों पर माफ कर दिया। अब देश में नए नई कृषि कानून लागू करके सरकार खेती किसानी से जुड़े हुए 40 करोड लोगों के हाथों से काम को छीनना चाहती है। उन्होंने गर्जना करते हुए कहा कि इस देश में रोजगार केवल दो या तीन बड़े उद्योगपति ही नहीं देते हैं, बल्कि किसान, छोटे कारोबारी और छोटे उद्योग धंधे भी देते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश में इस समय बेरोजगारी फैलती जा रही है और पीएम रोजाना कोई नया बहाना खोज करें लोगों के सामने अपनी बात कह देते हैं। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया, स्किल इन इंडिया आदि सब घोषणाएं बेरोजगारों के हाथों को काम देने में नाकाम रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम गाहे-बगाहे कहते रहते हैं कि हम किसानों से बात करना चाहते हैं। आखिर आप बात क्या करना चाहते हैं? पीएम साहब आप कृषि कानूनों को खत्म करिए। किसान आपसे खुद बात करने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम किसानों की जमीन के साथ उनका भविष्य भी छीन रहे हैं। ऐसे हालातों में वह किसानों से क्या बात करना चाहते हैं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ एलएसी पर हुए समझोतों को लेकर भी सरकार पर अपना निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पैंगोंग लेक पर जो समझौता हुआ है उससे देश को भारी बड़ा नुकसान पहुंचा है। हमारे देश की पवित्र भूमि सरकार ने चीन को दे दी है। सरकार चीन के सामने खड़ा होने से डरती है और किसानों के साथ लड़ाई करने पर उतारू है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच छिड़े विवाद के बाद शुक्रवार को यह पहला मौका था, जब राहुल गांधी ने दोनों नेताओं के साथ सभा में हिस्सा लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बगल में बैठे नजर आए, जबकि सचिन पायलट दूर दिखाई दिए। यही नहीं पूरे कार्यक्रम में सचिन पायलट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाईं ओर एक कोने पर मंच के ऊपर बिछी खाट पर शांत बैठे दिखाई दिए। मंच पर नेताओं के बैठने की व्यवस्था से साफ था कि सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच अभी तक भी दूरियां बनी हुई है।

Tags:    

Similar News