चला वोट के बदले सेक्स का दांव और जीत लिया जिला पंचायत का चुनाव
चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार की और शराब पैसा और गिफ्ट के बाद मुफ्त सेक्स परोसने का दांव चला गया है।
रायसेन। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हुए चुनाव में वार्ड 1 से विजई घोषित की गई उम्मीदवार के ऊपर जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव हारी उम्मीदवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार की और शराब पैसा और गिफ्ट के बाद मुफ्त सेक्स परोसने का दांव चला गया है। हारी हुई प्रत्याशी ने कई अन्य गंभीर आरोप भी जीती हुई उम्मीदवार के ऊपर लगाए हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हुए जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष प्रीति ठाकुर ने चुनाव लड़ा है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इलेक्शन जीतने वाली सपना लवारिया के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इलेक्शन जीतने के लिए जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी सपना लवारिया ने शराब, पैसे एवं गिफ्ट के बाद मुफ्त सेक्स परोसने का दांव चला है। वार्ड 1 दीवानगंज से प्रत्याशी प्रीति ठाकुर की ओर से लगाए गए आरोपों में कहा गया है कि चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी ने इलेक्शन से 3 दिन पहले वेश्यावृत्ति से जुड़ी महिलाओं के साथ अपने गांव सुखा करार को सेक्स फ्री डिक्लेअर कर दिया।
फिर वेश्यावृत्ति के कारोबार में उतरी महिलाओं के साथ क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत में जगह-जगह पहुंचकर युवा वर्ग को कैंडिडेट द्वारा मुफ्त सेक्स परोसा गया। इस तरह से वोट के बदले सेक्स का प्रलोभन देकर प्रत्याशी इलेक्शन जीतने में कामयाब रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि वोट के बदले सेक्स के दांव के इस गोरखधंधे में भाजपा के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे हैं।