पंचायत चुनावः UP सरकार ने दायर की कैविएट याचिका

सरकार का कहना है कि पंचायत चुनाव से जुड़ी सुनवाई के दौरान उनका भी पक्ष सुना जाये।;

Update: 2021-03-24 16:44 GMT

लखनऊ। पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब कैविएट याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है। सरकार का कहना है कि पंचायत चुनाव से जुड़ी सुनवाई के दौरान उनका भी पक्ष सुना जाये।

जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव के लिए जारी की गई आरक्षण सूची को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2015 के नियम के अनुसार ही आरक्षण को लागू करने की व्यवस्था की थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में फिर से याचिका दाखिल की गई है, जिसमें कहा गया है कि आरक्षण सूची को 1995 के आधार पर ही जारी किये जाये। इस पर 26 मार्च को सुनवाई होनी है। इसके बाद यूपी सरकार ने कैविएट याचिका कोर्ट में दाखिल की है। सरकार का कहना है कि पंचायत चुनाव से जुड़ी सुनवाई के दौरान उनका भी पक्ष सुना जाये।




 


Similar News