ओवैसी की इंस्पेक्टर को धमकी- दौड़ा दे क्या? बस एक इशारा ही काफी है
दरोगा के मुंह से यह बात सुनते ही अकबरुद्दीन ओवैसी बुरी तरह से भड़क गए और कहा कि कोई माई का लाल मुझे भाषण देने से नहीं...
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन के विधायक ने चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर पर भड़कते हुए धमकी दे डाली कि कोई माई का लाल मुझे भाषण देने से नहीं रोक सकता है। मेरे एक ही इशारे पर दौड़ा दिए जाओगे। ओवैसी ने पूछा दौड़ायें क्या?
दरअसल तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए पहुंचे एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी जिस समय मंच से जनसभा में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने अकबरुद्दीन ओवैसी को टाइम का ध्यान दिलाते हुए जनसभा समाप्त करने के लिए कह दिया।।
दरोगा के मुंह से यह बात सुनते ही अकबरुद्दीन ओवैसी बुरी तरह से भड़क गए और कहा कि कोई माई का लाल मुझे भाषण देने से नहीं रोक सकता है। क्योंकि अभी मेरे पास 5 मिनट का वक्त बाकी है और मैं बोलूंगा। इतना ही नहीं अकबरुद्दीन ओवैसी ने इंस्पेक्टर को हिदायत देते हुए कहा कि वह यहां से तुरंत चला जाए। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि मेरे एक इशारे पर तुम दौड़ा दिए जाओगे। दौड़ायें क्या?
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तिहादुल मुस्लिमीन असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर से कहा है कि आपने क्या सोचा था कि हम डर जाएंगे? ऐसा नहीं हो सकता है। अकबरुद्दीन ओवैसी खुद तेलंगाना में हो रहे विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। पुलिस अफसर के टोकने पर बुरी तरह से भडके अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी मेरे पास भी है। चलिए यहां से। इसी दौरान जनसभा में आई भीड़ नारेबाजी करने लगती है। अकबरुद्दीन ओवैसी ने हुंकार भरते हुए कहा कि आप शायद यह बात नहीं जानते हैं कि मेरे से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। इसलिए यह लोग कैंडिडेट बनकर आए हैं।