हमारी प्राथमिकता हैं किसान को समय पर खाद मिले - प्रियंका
पहले किसानों को धान की फसल की मार झेलनी पड़ी तो अब हमें खाद समय पर न मिलने से किसान परेशान हैं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीत हासिल करने लिए पूरे बंदोबस्त के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में खाद न मिलने से किसान त्रस्त हैं। प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस की प्रतिज्ञा है कि बुवाई सीजन के 30 दिन पहले खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर समय पर सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों में भेजेंगे।
भाजपा सरकार में खाद न मिलने से किसान त्रस्त हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 25, 2021
कांग्रेस की प्रतिज्ञा है कि बुवाई सीजन के 30 दिन पहले खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर समय पर सहकारी समितियों और पीसीएफ केंद्रों में भेजेंगे।
हमारी प्राथमिकता किसान को समय पर खाद देना है। pic.twitter.com/7HpBKwcBdO
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता किसान को समय पर खाद देना है। डीएपी खाद की निरंतर बढ़ती किल्लत से किसान परेशान हैं। किसानों का मानना है कि जिस तरह से इस वर्ष रबी की फसल के दौरान डीएपी की किल्लत हुई है, वैसा पिछले दस वर्षों में नहीं देखने को मिला। जब किसानों को गेहूं की फसल की रोपाई करनी होती है तो समय पर खाद न मिलने से गेहूं की फसल की रोपाई में देरी हो जाती है। पहले किसानों को धान की फसल की मार झेलनी पड़ी तो अब हमें खाद समय पर न मिलने से किसान परेशान हैं।