चुनाव से पहले राम रहीम की पैरोल का विरोध- चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी

इसके चलते हरियाणा के चुनाव को गुरमीत राम रहीम बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।

Update: 2024-10-01 12:35 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को पैरोल देने का विरोध शुरू हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग को कांग्रेस ने लिखी चिट्ठी में राम रहीम की पैरोल का विरोध करते हुए कहा है कि यदि गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आया तो वह इलेक्शन को प्रभावित कर सकता है।

मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतदान से ठीक पहले डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम को पैरोल का विरोध करते हुए लीगल सेल के केसी भाटिया की ओर से चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी गई है इलेक्शन कमीशन को भेजी गई चिट्ठी में राम रहीम की पैरोल का विरोध करते हुए कहा गया है कि हरियाणा में राम रहीम का मास बेस है। इसके चलते हरियाणा के चुनाव को गुरमीत राम रहीम बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है।

कांग्रेस की ओर से भेजे गए चिट्ठी में लिखा गया है कि इससे पहले भी डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख जेल से पैरोल एवं फरलो के जरिए बाहर आकर इलेक्शनों को प्रभावित कर चुका है।Full View

Tags:    

Similar News