ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध-भाजपा विधायकों ने नहीं ली शपथ

प्रोटेम स्पीकर बनाने के विरोध में इकट्ठा हुए भाजपा के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस पर अपना विरोध दर्ज कराया है

Update: 2023-12-09 09:28 GMT

हैदराबाद। नवगठित रेवंत रेड्डी सरकार द्वारा अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का विरोध कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन में शपथ लेने से इनकार कर दिया है। अकबरुद्दीन ओवैसी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाने के विरोध में इकट्ठा हुए भाजपा के विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस पर अपना विरोध दर्ज कराया है।

 शनिवार को तेलंगाना बीजेपी के महासचिव गुज्जुला प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक को द्वारा ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अकबरुद्दीन ओवैसी जो प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं, उनके हाथों विधायक पद की शपथ ग्रहण नहीं की है।

 भाजपा विधायकों ने शपथ का बायकाट इसलिए किया है क्योंकि राज्य की रेवंत रेड्डी सरकार द्वारा अकबरुद्दीन ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाने में सीनियर विधायकों की अनदेखी की गई है। कांग्रेस झूठ बोलती है और परंपरा का पालन नहीं करती है।

उन्होंने कहा है कि अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं के चलते कांग्रेस द्वारा ओवैसी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।

उन्होंने कहा है कि आमतौर पर सदन के सबसे सीनियर विधायक को ही प्रोटीन स्पीकर बनाया जाता है, उनका काम नए विधायकों को शपथ दिलाना और विधानसभा स्पीकर का चुनाव करवाना होता है, लेकिन राज्य की रेवंथ रेड्डी सरकार द्वारा इसकी अनदेखी की गई है।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की है।

Tags:    

Similar News