विपक्ष के विधायकों ने किये हस्ताक्षर- CM के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
अध्यक्ष ने पहले से चल रहे प्रांतीय विधानसभा सत्र की बैठक को 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की विधानसभा में विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री महमूद खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया है। डॉन अखबार ने शनिवार को यह रिपोर्ट दी हैं।
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार प्रांत की 145 सदस्यों वाली विधानसभा में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 94 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी हैं। जबकि विपक्षी पार्टियों के 51 सदस्य हैं।
विपक्षी विधायकों ने विधानसभा के सचिव किफायतुल्लाह अफरीदी को उनके कार्यालय में जाकर अविश्वास नोटिस सौंपा। अध्यक्ष ने पहले से चल रहे प्रांतीय विधानसभा सत्र की बैठक को 10 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार नोटिस पर संयुक्त विपक्ष के 36 विधायकों के हस्ताक्षर है। जिनमें एमएमए के 17, एएनपी के 12, पीपीपी के छह और जमात-ए-इस्लामी के एक विधायक शामिल हैं।
विधानसभा सचिवालय को दिए प्रस्ताव में विपक्षी दलों कहा है कि खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभा के नियम 18डी के उप-नियम (1) के तहत और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान का संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत मुख्यमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की मंजूरी दी जाए।
उन्होंने कहा कि महमूद खान ने मुख्यमंत्री के रूप में विधानसभा के अधिकांश सदस्यों का विश्वास खो दिया है। इस प्रस्ताव के जरिए महमूद खान से उम्मीद करते है कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के रूप में अपना पद छोड़ देना चाहिए।
वार्ता