इस्तीफा देने की धमकी पर सीएम ने MLA को कहीं यह दो टूक बात

इस्तीफे की धमकी देने वाली पार्टी विधायक को बैठाकर समझाया जाएगा यदि उनकी समझ में हमारी बात नहीं आती है

Update: 2022-08-18 11:06 GMT

नई दिल्ली। पूर्व मंत्री की ओर से दी गई इस्तीफे की धमकी से विचलित हुए बगैर मुख्यमंत्री ने दो टू कहा है कि इस्तीफे की धमकी देने वाली पार्टी विधायक को बैठाकर समझाया जाएगा यदि उनकी समझ में हमारी बात नहीं आती है तो वह कहीं भी जाने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। कैबिनेट में सीमित जगह होती है, सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है।

बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती के मंत्री लेशी सिंह को लेकर दिए गए बयान को गलत बताते हुए कहा है कि पूर्व मंत्री बीमा भारती इस बात को भूल गई है कि उन्हें भी दो मर्तबा राज्य सरकार की कैबिनेट में मंत्री बनाया जा चुका है। पार्टी एमएलए को समझाएगी, अगर उनकी समझ में हमारी बात नहीं आती है तो फिर वह कहीं भी जाने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। वह जहां भी जाना चाहे वहां पर जा सकती है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार की कैबिनेट में सीमित जगह होती है, जिसके चलते सभी एमएलए को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री बीमा भारती की ओर मंत्री बनाये गये लेशी सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी। उन्होंने यह भी धमकी दी थी कि यदि मुख्यमंत्री लेशी सिंह को बर्खास्त नहीं करते हैं तो वह पार्टी से अपना इस्तीफा दे देगी।

Tags:    

Similar News