लोकनायक की जयंती पर सपाइयों ने लिया JP के आदर्शों पर चलने का संकल्प
उन्होंने सभी से लोकनायक के विचारों पर चलने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर। महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा के नायक लोकनारायण जयप्रकाश जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
शुक्रवार को महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित जिला दफ्तर पर श्रद्धा के साथ मनाई गई।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी एवं जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने लोकनायक के जीवन संघर्ष एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकनायक ने देश की आजादी की लड़ाई में भी अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़कर देश को आजाद करने में अपना योगदान दिया था और आजादी के बाद अहंकारी एवं जनता के हितों की अनदेखी करने वाली सरकार के खिलाफ भी उन्होंने देश की जनता की आवाज को लोकनायक बनकर उठाया। उन्होंने सभी से लोकनायक के विचारों पर चलने का आह्वान किया।।
इस मौके पर जिला सचिव रमेश चंद शर्मा, अनेश निर्वाल, इकबाल कुरैशी, पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी, समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव आशीष त्यागी, समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी, समाजवादी मजदूर सभा जिला अध्यक्ष नासिर राणा, समाजवादी मजदूर सभा जिला महासचिव रामपाल सिंह पाल, सपा महानगर उपाध्यक्ष सलमान त्यागी, समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया इंचार्ज नवेद रँगरेज, सपा नेता बृजेश कुमार, मीर हसन, अनुराग पाल, गुलफाम चौधरी, सरफराज, प्रवीण पाल, वसीम चौधरी, सरताज चौधरी, जाने आलम,आरव पाल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।