सिर मुंडाते ही पडे ओले-आजाद की पार्टी में फूट-3 नेता किए पार्टी से बाहर
अंतर्गत पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नई दिल्ली। गठन के साथ ही गुलाम नबी आजाद की पार्टी में उठापटक शुरू हो गई है। गठन के चंद दिनों के बाद ही शुरू हुई इस उठापटक के अंतर्गत पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से पिछले दिनों इस्तीफा देकर बाहर आने के बाद अपनी अलग डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी का गठन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद की मुश्किलें अभी से बढ़नी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर में सत्ता हासिल करने की उम्मीदों में लगे गुलाम नबी आजाद की पार्टी में अभी से उठापटक का दौर शुरू हो गया है। पार्टी में सिर उठाने वाले तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। 3 नेताओं को डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी से बाहर किए जाने के बाद अब दल के भीतर तनावपूर्ण स्थिति दिखाई दे रही है।