अब ओवैसी ने जारी की पांचवी सूची- किए उम्मीदवारों के नाम घोषित

विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम सुप्रीमो

Update: 2022-01-25 09:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर इलेक्शन लड़ रही  मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की ओर से आज अपने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में ओवैसी की ओर से 6 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। घोषित किए गए उम्मीदवारों में 5 मुस्लिम एवं एक हिंदू को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवी सूची को जारी कर दिया है। 6 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 5 मुस्लिम एवं एक हिंदू को एआईएमआईएम का उम्मीदवार बनाया गया है। जारी की गई लिस्ट में बिजनौर की नगीना सुरक्षित विधानसभा सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाते हुए मैदान में उतारा गया है। जनपद मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट से खालिद जमा को ओवैसी द्वारा टिकट दिया गया है। संभल विधानसभा सीट से मुशीर तरीन एवं संभल जनपद की असमोली विधानसभा सीट से शकील अशरफी को एआईएमआईएम का टिकट दिया गया है। जनपद सहारनपुर की देवबंद विधानसभा सीट पर मौलाना उमर मदनी एआईएमआईएम के उम्मीदवार बनाए गए हैं। जनपद बिजनौर की बरहापुर विधानसभा सीट से मोइनुद्दीन को एआईएमआईएम प्रत्याशी के तौर पर इलेक्शन लड़ने के लिए टिकट दिया गया है।



Tags:    

Similar News