नूपुर शर्मा के समर्थन में आए नीदरलैंड के सांसद-अब उन्हे मिल रही धमकियां
विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गई नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग अब लगातार आगे आने लगे हैं
नई दिल्ली। विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी से निलंबित की गई नूपुर शर्मा के समर्थन में लोग अब लगातार आगे आने लगे हैं। नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों में नीदरलैंड के एक सांसद के अलावा पाकिस्तान मूल के लेखक तारिक फतेह भी शामिल है, जिन्होंने नूपुर शर्मा को सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा विवादित बयान को लेकर पार्टी से निलंबित की गई नूपुर शर्मा के समर्थन में आगे आए नीदरलैंड के सांसद गिल्ट विल्डर्स ने तीखा बयान देते हुए कहा है कि यह बहुत ही हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामिक देश भारतीय नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर के बारे में सच को बताने पर बुरी तरह से भडके हुए हैं। उन्होंने लिखा है कि भारत क्यों माफी मांगे? नीदरलैंड के सांसद गिल्ट विल्डर्स यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने भारतीय लोगों को सलाह दी है कि वह नूपुर शर्मा के समर्थन में आगे आते हुए उनका हर जगह बचाव करें।
नीदरलैंड के सांसद गिल्ट विल्डर्स ने ट्वीट करके कहा है कि तुष्टीकरण कभी भी काम नहीं करता है। यह चीजों को और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में कतई नहीं आए। आजादी के लिए खड़े हो और अपनी नेता नूपुर शर्मा के बचाव में स्वयं को गौरवान्वित महसूस करें।
नूपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने वाले गिल्ट विल्डर्स को अब जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से लेकर तुर्की तक से मुझे धमकियां दी जा रही है, लेकिन दी जा रही इन धमकियों से कुछ भी हासिल नहीं होगा क्योंकि मैं सच बोलने से नहीं रुकूंगा।