भतीजे ने चाचा को दिया झटका- 18 MLA के साथ पहुंचे गवर्नर हाउस

भतीजे ने चाचा को गच्चा देते हुए महाराष्ट्र के सियासी हलकों में बुरी तरह से हलचल मचा दी है।

Update: 2023-07-02 08:51 GMT

नई दिल्ली। भतीजे ने चाचा को गच्चा देते हुए महाराष्ट्र के सियासी हलकों में बुरी तरह से हलचल मचा दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए अजीत पवार पार्टी के 18 विधायकों को साथ लेकर गवर्नर हाउस पहुंचे हैं, जिससे राज्य में सियासी कयासों का बाजार गर्म हो गया है और महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में फेरबदल होने की उम्मीदें लगाई जाने लगी है।

रविवार को पूरे देश के साथ जब महाराष्ट्र के लोग रविवार की छुट्टी का मजा ले रहे थे तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शरद पवार के भतीजे एवं पार्टी नेता अजित पवार ने पार्टी में तोड़फोड़ करते हुए राज्य में एक बड़ा सियासी तूफान ला दिया है।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने चाचा शरद पवार को झटका देते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार अपने समर्थक 18 विधायकों को साथ लेकर राजभवन में राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे हैं। अजित पवार के 18 विधायकों के साथ गवर्नर हाउस पहुंचते ही लोगों के बीच सियासी कयासों का बाजार गर्म हो गया है और सियासी हलकों के लोग अब इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि अजित पवार के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलने वाले 18 विधायक एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो सकते हैं।Full View

मिल रही मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अगर अजीत पवार सीएम एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होते हैं तो उन्हें राज्य का एक और डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया जा सकता है। इसके अलावा उनके समर्थक नौ विधायक मंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते हैं। जानकारी मिल रही है कि इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी गवर्नर हाउस पहुंचे हैं और कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह होने की अटकले लगाई जा रही है।

Tags:    

Similar News