नवजोत सिद्धू आज मिलेंगे मुख्यमंत्री से

मुख्यमंत्री के आग्र्रह पर नवजोत सिद्धू आज करीब तीन बजे चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं जहां वे खुलकर अपनी बात रखेंगे;

Update: 2021-09-30 09:09 GMT
नवजोत सिद्धू आज मिलेंगे मुख्यमंत्री से
  • whatsapp icon

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के आग्र्रह पर नवजोत सिद्धू आज करीब तीन बजे चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं जहां वे खुलकर अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने आज ट्वीट करके बताया कि वह आज मुख्यमंत्री के बुलावे पर चंडीगढ जा रहे हैं। वह मिलकर अपनी मन की बात रखेंगे और गिले शिकवे दूर करने की उम्मीद है।

कल उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव होकर अपने इस्तीफे की असली वजह जाहिर की थी कुछ दागी जिसमें कुछ दागी मंत्रियों तथा अफसरों को जिम्मेदारी सौंपे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सच और हक के लिये लंबी लड़ाई लड़ता आ रहा हूं उनसे समझौता कतई नहीं कर सकता। ऐसे सिस्टम को दोबारा खड़ा नहीं किया जा सकता ,इसलिये लडूंगा और अडूंगा भी, चाहे उसके लिये कितनी भी बड़ी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े।

उसके बाद आलाकमान ने इस घटनाक्रम पर हैरानी परेशानी जाहिर करते हुये प्रदेश नेतृत्व और मुख्यमंत्री को इस मसले से निपटने और हल करने की जिम्मेदारी सौंपी और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि उनकी नवजोत सिद्धू से फोन पर बात हुई है। समय मिलने पर वो उनसे बात करेंगे।


वार्ता

Tags:    

Similar News