नाथ ने कमल के अरमानों पर फेरा पानी- बोले कमलनाथ नहीं जा रहा भाजपा में

कमलनाथ का कहना है कि जिन लोगों ने कांग्रेस को वटवृक्ष बनाया है वह कैसे इसे छोड़कर जा सकते हैं।;

Update: 2024-02-19 10:29 GMT
नाथ ने कमल के अरमानों पर फेरा पानी- बोले कमलनाथ नहीं जा रहा भाजपा में
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ को लेकर खुशफहमी पाल रही भारतीय जनता पार्टी के अरमानों पर ब्रेक लगाते हुए कमलनाथ के करीबी ने कहा है कि वह कह रहे हैं कि कांग्रेस छोड़कर कोई कहीं नहीं जाने वाला है। जिन लोगों ने कांग्रेस को वट वृक्ष बनाया है। वह कैसे इसे छोड़कर जा सकते हैं।

सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबरों पर सोमवार की दोपहर उस समय ब्रेक लग गया, जब पूर्व मुख्यमंत्री की विधायकों के साथ हुई बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि कांग्रेस छोड़कर कोई कहीं नहीं जाने वाला है। कमलनाथ का कहना है कि जिन लोगों ने कांग्रेस को वटवृक्ष बनाया है वह कैसे इसे छोड़कर जा सकते हैं।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि कमलनाथ की राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बात हुई है। जिसके चलते छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही वर्ष 2024 में लोकसभा का इलेक्शन लड़ेंगे।

इस दो टूक बयान से पहले कमलनाथ ने अपने बंगले पर बैठक करते हुए उसमें शामिल हुए मध्य प्रदेश के विधायकों, पूर्व विधायकों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की। इससे पहले कमलनाथ के दिल्ली बंगले पर लगा हुआ जय श्री राम का झंडा भी दोपहर के समय हटा दिया गया था जिसे कुछ समय बाद फिर से लगा दिया गया।

Tags:    

Similar News