नगर निकाय चुनाव-सपा ने लेने शुरू किए आवेदन- इस दिन तक लिए जाएंगे

चुनाव की गतिविधियों के बीच समाजवादी पार्टी ने संभावित प्रत्याशियों से उनके उम्मीदवारी आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए हैं

Update: 2022-12-17 10:00 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में चल रही नगर निकाय चुनाव की गतिविधियों के बीच समाजवादी पार्टी ने संभावित प्रत्याशियों से उनके उम्मीदवारी आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए हैं जो नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक दिए जा सकेंगे।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया है कि जनपद में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर चेयरमैन एवं सभासद पद के संभावित उम्मीदवारों से पार्टी द्वारा आवेदन पत्र लेने शुरू कर दिए गए है। यह आवेदन पत्र सपा नेता साजिद हसन, असद पाशा, सचिन अग्रवाल, प्रोफेसर रोहन त्यागी, शलभ गुप्ता एडवोकेट, डॉक्टर नूर हसन सलमानी के पास प्रत्येक दिन समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर जमा कराए जा सकेंगे। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार सपा प्रत्याशी हेतु आवेदन नामाँकन प्रक्रिया शुरू होने तक लिए जाएंगे तथा आवेदन केवल पार्टी दिशा निर्देश अनुसार सपा के निर्धारित प्रारूप व नियम को पूरा करने वाले ही कर सकेंगे।


उन्होंने कहा गठबंधन नेताओ की समन्वय समिति की मीटिंग के पश्चात ही समस्त आवेदन पर पार्टी हाईकमान द्वारा निर्देशित जिले के नेताओ की निर्धारित चयन समिति पार्टी प्रत्याशियो पर विचार करेगी। अभी तक नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व जिले की अन्य नगर पालिका परिषद खतौली तथा अन्य नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद पदों पर सपा प्रत्याशी के लिए सैकड़ो आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के अनुसार सपा प्रत्याशी बनने के लिए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं में भारी उत्साह है। पार्टी कार्यकर्ताओं की एकजुटता व सक्रियता से सभी स्थानों पर गठबंधन जीत का परचम लहराने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज शनिवार को भी नगर पालिका परिषद मुज़फ़्फ़रनगर, खतौली व अन्य नगर पंचायतो पर अध्यक्ष पद व सभासद के लिये अनेक आवेदन किये गए। इस दौरान निवर्तमान महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता सलीम मलिक, असद पाशा, प्रोफेसर रोहन त्यागी, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, खतौली से अध्यक्ष पद के आवेदक प्रत्याशी काजी नबील अहमद, नगर अध्यक्ष खतौली जावेद सोल्जर, काजी फसीह अख्तर, इरशाद जाट मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद आवेदक शलभ गुप्ता एडवोकेट, सभासद आवेदक शहजाद चीकू, अन्नू कुरेशी सभासद, नदीम खान सभासद, जरताश पत्नी जीशान सिद्दीकी, इसरार अब्बासी, शिवम त्रिपाठी, दुर्गेश पाल, अंकित कुमार वाल्मीकि, शिवम त्रिपाठी सहित अनेक आवेदन हुए। डॉ नरेश विश्वकर्मा, शौकत अंसारी,शमशाद अहमद,हाजी दिलशाद अंसारी,शशांक त्यागी, अरशद मलिक, डॉ इसरार अल्वी,रागिब कुरैशी, वीरेंद्र तेजियांन, जोनी अरोरा, फराज अंसारी, नवेद रंगरेज, रहीस मलिक सहित अनेक सपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News