नगर निकाय चुनाव- फिर टली सुनवाई- कल से हाईकोर्ट में छुट्टी- फिर भी..

उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव की अधिसूचना के स्टे और आरक्षण को लेकर आज भी कोई फैसला नहीं हो पाया है।

Update: 2022-12-23 11:15 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव की अधिसूचना के स्टे और आरक्षण को लेकर आज भी कोई फैसला नहीं हो पाया है। अदालत ने 24 दिसंबर तक के लिए इस मामले की सुनवाई को टाल दिया है। शनिवार से हाईकोर्ट में शीतकालीन छुट्टियां होने जा रही है। फिर भी इस मामले को लेकर अदालत द्वारा सुनवाई की जाएगी।

शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने व पिछडा वर्ग आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं हो सका है। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर दाखिल की गई याचिका पर अदालत द्वारा आज भी सुनवाई की गई, लेकिन कोई ठोस फैसला नहीं होने से इसकी सुनवाई शनिवार तक के लिए टाल दी गई है। अब नगर निकाय इलेक्शन की अधिसूचना पर जारी रोक 1 दिन के लिए अब अपने आप आगे के लिए खिसक गई है। उधर शनिवार से हाईकोर्ट में शीतकालीन छुट्टियां शुरू हो रही है। ऐसे में दावेदारों को इन चुनाव के टलने का अंदेशा खड़ा हो गया था। लेकिन अदालत की ओर से साफ कर दिया गया है कि नगर निकाय चुनाव के आरक्षण और अधिसूचना के स्टे पर छुट्टी के बावजूद कल भी सुनवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News