सांसद ने फाड़ा लेफ्टिनेंट गवर्नर का नोटिस और कही ऐसी ऐसी बात
लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को भेजे गए नोटिस को फाडकर पुर्जे पुर्जे करते हुए
नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से आम आदमी पार्टी के नेताओं को भेजे गए नोटिस को फाडकर पुर्जे पुर्जे करते हुए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल को महाभ्रष्ट और चोर करार दिया है। उन्होंने उपराज्यपाल के ऊपर खादी ग्रामोद्योग का प्रमुख रहते हुए मजदूरों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान में करोड़ों अरबों रूपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कुछ दस्तावेजों के साथ लेफ्टिनेंट गवर्नर के वीके सक्सेना के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना बेईमान, महा भ्रष्ट और नंबर 1 के शातिर दिमाग व्यक्ति हैं। ऐसा भ्रष्टाचारी व्यक्ति जो केबीआईसी का अध्यक्ष रहते हुए तकरीबन ढाई लाख कर्मचारियों का पैसा खा चुका है और उनके अरबों खरबों रुपए डकार कर बैठ गया है। उन्होंने पूछा है कि ऐसे भ्रष्टाचारी व्यक्ति को प्रधानमंत्री ने दिल्ली का एलजी क्यों बनाया है?