सांसद हरेंद्र मलिक ने छानी गांवों की खाक- ग्रामीणों से सुम्बुल के....

भाजपा के कुशासन तथा चारों ओर फैले भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न का जवाब वोट से देना होगा।

Update: 2024-11-05 12:04 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुम्बुल राणा के लिए गांवों में जनसंपर्क कर सांसद हरेंद्र मलिक ने पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और कहा कि देश में संविधान एवं आरक्षण को बचाने एवं सौहार्द की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है।

मंगलवार को मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद एवं मीरापुर विधानसभा सीट के प्रभारी हरेंद्र मलिक ने गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए वोट व समर्थन जुटाने के लिए मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजपुर कलां, तिलौरा, मनफोड़ा, सोहजनी, घटायनउत्तरी, घटायन दक्षिणी, नूनीखेड़ा, तुल्हेड़ी व कुतुबपुर में जनसंपर्क करते हुए कहा कि देश में संविधान आरक्षण को बचाने व सौहार्द की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत बनाना जरूरी है।।


सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों मजदूरों नौजवानों तथा महिलाओं के सम्मान सुरक्षा व उनके अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इस उपचुनाव में भाजपा के कुशासन तथा चारों ओर फैले भ्रष्टाचार एवं उत्पीड़न का जवाब वोट से देना होगा।

उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा की बड़ी जीत से से ही भाजपा सरकार की असफलता व नफरत फैलाने का जवाब सौहार्द के रूप मे देना होगा। जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा नेता इरशाद गुर्जर, अताउर रहमान सहित अनेक सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News