बीजेपी सांसद की धमकी के बाद रातों-रात गायब हुए मस्जिद जैसे गुंबद

सांसद की ओर से दी गई धमकी के बाद बस स्टॉप पर लगे मस्जिद जैसे विवादास्पद गुंबर रातों-रात गायब हो गए।

Update: 2022-11-27 09:37 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद की ओर से दी गई धमकी के बाद बस स्टॉप पर लगे मस्जिद जैसे विवादास्पद गुंबर रातों-रात गायब हो गए। सवेरे के समय जब लोग सोकर उठे और उनकी निगाह बस स्टैंड पर बने गुंबद ऊपर पड़ी तो उनमें से दो गुंबद गायब हो चुके थे।

दरअसल कर्नाटक के मैसूर में बनाए गए बस स्टॉप पर प्रशासन की ओर से तीन गुंबद बनाए गए थे। मस्जिद जैसे दिखाई दे रहे इन गुंबदों को भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने गिराने की धमकी दी थी। प्रताप सिम्हा ने कहा था कि बस स्टैंड पर बने मुख्य गुंबद से सटे दो गुंबद एक मस्जिद की तरह दिखाई देते हैं। इस मामले में कार्यवाही की समय सीमा निर्धारित करते हुए बीजेपी सांसद ने धमकी दी थी कि अगर इन्हें गिराया नहीं गया तो वह अपने समर्थकों के साथ इन्हें तोड़फोड़ करते हुए ध्वस्त कर डालेंगे।

उधर बीजेपी की सांसद की ओर से दी गई धमकी के बाद जब मामला गर्म हुआ तो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अर्थात एनएचएआई ने अधिकारियों को इस मामले में स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भी जारी किया है। उधर कांग्रेस विधायक तनवीर ने चेतावनी दे डाली कि वह किसी भी कीमत पर दोनों गुंबद हो को नहीं गिराने देंगे। रविवार की सवेरे जब लोगों को बस स्टैंड पर बने दो गुंबद अचानक से गायब हुए दिखाई दिए तो बीजेपी सांसद प्रताप सीमा ने एक ट्वीट में लिखा कि बीच में एक बड़ा गुंबद और एक दूसरे के बगल में दो छोटे गुंबद हो तो वह मस्जिद है।

Tags:    

Similar News