मोदी सिर्फ बोलते हैं किसी की सुनते नहीं: कांग्रेस
किसी की सुनना भी नहीं चाहते और ना ही किसी की सलाह पर सकारात्मक विचार करते हैं।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि वह बात सुनना नहीं चाहते और सिर्फ अपनी सुनाते रहते हैं और उसी का परिणाम है कि देश गहरे संकट में है।
कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा तथा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को यहां वर्चुअल संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी किसी की सुनते नहीं हैं। सिर्फ अपनी बात कहते हैं और खुद के प्रचार के लिए अत्यधिक उत्सुक रहते हैं। वह किसी की सुनना भी नहीं चाहते और ना ही किसी की सलाह पर सकारात्मक विचार करते हैं।
उन्होंने कहा कि संसद सत्र में पिछले दिनों उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को कोसने का काम किया था लेकिन कल प्रधानमंत्री ने देशभर के मुख्यमंत्रियों और जिला अधिकारियों से बात की लेकिन उनकी बात नहीं सुनी सिर्फ अपनी ही उन्हें सुनाते रहे। उनका कहना था कि बैठक में मुख्यमंत्री भी थे उनकी बात सुनी जानी चाहिए थी। श्री मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं तो वे भी राज्यों के मुख्यमंत्री हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोना की विकट परिस्थिति को देखते हुए एक तरह से हाथ खड़े कर दिए हैं। कोरोना टीकाकरण को लेकर उनके पास कोई नीति नहीं है और न ही इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
वेणुगोपाल, खेड़ा और श्रीनिवास ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए काम कर रही है और प्रधानमंत्री की छवि को सुधारने के लिए भारतीय जनता पार्टी अभियान के तौर पर काम करती है। उनका कहना था कि भाजपा का जनता से कुछ लेना देना नहीं होता है और पार्टी सिर्फ श्री मोदी की छवि को बेहतर बनाने के लिए काम करती है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महासंकट के समय सरकार कहीं नजर नहीं आ रही है। यह वही सरकार है जो कहा करती थी कि विपक्ष कहां है। जिस विपक्ष को कोसा जाता था वही आज देश में कोरोना संकट के समय सबसे ज्यादा नजर आ रहा है और देश की जनता उसके काम को सराह रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए पार्टी ने पहले प्रदेश भर में कंट्रोल रूम स्थापित किए और फिर उच्च स्तरीय 'कोविड-19 त्वरित राहत बल' का गठन किया। कांग्रेस लगातार पीड़ितों की मदद कर रही है और उसका यह अभियान आगे भी कोरोना काल खत्म होने तक चलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल के दौरान कांग्रेस ने कोरोना मरीजों को 1600 एंबुलेंस मुहैया कराई है जिनमें 456 सांसद निधि से उपलब्ध कराए गयी। इसी तरह से ऑक्सीजन सिलेंडर के 64 हजार अनुरोध पूरे किए गए और 15 लाख होम आइसोलेशन किट की व्यवस्था की गई। पार्टी ने देशभर में डेढ़ करोड़ मास्क तथा 25 लाख सैनिटाइजर लोगों में वितरित किए हैं।
वार्ता