चुनाव प्रचार के लिए निकाली गई रैली में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां

बसपा प्रत्याशी के द्वारा रात में निकाली गई एक चुनावी रैली के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ते हुए देखा जा रहा है।

Update: 2023-04-27 09:28 GMT

हापुड़। 4 मई को होने वाले नगर पालिका चुनाव की तैयारी में जुटी सभी पार्टियों ने अपनी दिन और रात एक कर रखी है। इस बीच कई पार्टियों के प्रत्याशी जगह-जगह कुछ ना कुछ गलती कर ही रहे हैं। और चुनाव प्रचार के दौरान निकली जा रही रैलियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बसपा प्रत्याशी के द्वारा रात में निकाली गई एक चुनावी रैली के दौरान आचार संहिता की धज्जियां उड़ते हुए देखा जा रहा है।  

दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावो की तैयारियों में जुटी सभी पार्टियों ने अपनी दिन और रात एक कर रखी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के हापुड़ की गढ़ नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी हिमानी सिंह के समर्थन में निकली गई चुनावी रैली का है। बताया जा रहा है बसपा प्रत्याशी द्वारा यह रैली रात्रि में बिना परमिशन के निकली गई थी, जिसमे लोगो को खुलेआम आचार संहिता की खुलेआम धज्जिया उड़ते हुए देखा जा रहा है। इस चुनावी रैली में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर बसपा प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी की और बसपा प्रत्याशी के लिय वोट मांगे।

Tags:    

Similar News