MLA का थाने में तांडव पड़ा भारी- प्रतिकूल परिस्थितियों में BJP की जीत
एमएलए की दबंगई के बाद प्रतिकूल हुई परिस्थितियों में बीजेपी प्रत्याशी प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रही है।
अमेठी। थाने के भीतर भाजपा नेता की एमएलए द्वारा पिटाई करते हुए किया गया तांडव समाजवादी पार्टी पर इस कदर भारी पड़ गया है कि एमएलए की दबंगई के बाद प्रतिकूल हुई परिस्थितियों में बीजेपी प्रत्याशी प्रचंड जीत हासिल करने में कामयाब रही है।
गौरीगंज नगर पालिका परिषद से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही रश्मि सिंह को मतों की गणना के बाद विजई घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरकर अपनी किस्मत आजमा रही तारा देवी को भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी के हाथों करारी शिकस्त मिली है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज कोतवाली के भीतर चेयरमैन निर्वाचित हुई रश्मि सिंह के पति भाजपा नेता के साथ मारपीट कर दी थी। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। कोतवाली के भीतर भाजपा नेता की पिटाई से चौतरफा हुई छिछालेदारी के बाद सपा एमएलए ने बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में दर्ज आपराधिक मामलों का ब्यौरा वायरल करते हुए अपना दामन पाक साथ दिखाने का प्रयास किया था।
मगर कोतवाली के भीतर एमएलए द्वारा की गई गुंडई का पब्लिक पर इस कदर पड़ा असर पड़ा कि मतदान वाले दिन उन्होंने साइकिल की सवारी छोड़ बीजेपी का दामन पकड़ लिया और प्रतिकूल हुई परिस्थितियों के चलते भाजपा कैंडिडेट की वोटों से मतपेटियां भर गई। आज हुई वोटों की गिनती में बीजेपी कैंडिडेट को मिली प्रचंड जीत के लिए एमएलए के थाने में तांडव को जिम्मेदार माना जा रहा है।