अग्निपथ योजना का विरोध MLAको पड़ा महंगा- शादी की निशानी गायब
देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विधानसभा के भीतर विरोध MLA को उस समय महंगा पड़ गया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विधानसभा के भीतर विरोध एमएलए को उस समय महंगा पड़ गया जब प्रदर्शन करते समय एमएलए की अंगूठी का हीरा कहीं गुम हो गया। नुकसान से दुखी हुए एमएलए ने कहा है कि अंगूठी में लगा हीरा उनकी शादी की निशानी था।
दरअसल बिहार के गोपालगंज जनपद की बैकुंठपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद विधानसभा के मानसून सत्र में आरजेडी समेत अन्य सभी विपक्षी दलों के विधायकों के साथ केंद्र सरकार की ओर से सेना में युवाओं की नौकरी के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे थे। पिछले चार दिनों से विधानसभा के भीतर चल रहे विरोध के बीच योजना के विरोध में विधायकों ने विधानसभा के भीतर विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिनमें आरजेडी के विधायक प्रेम शंकर प्रसाद भी शामिल थे।
विधानसभा के भीतर ताली पीट-पीटकर नारेबाजी करते हुए जब विधायकों द्वारा योजना पर विरोध जताया जा रहा था तो आरजेडी विधायक की अंगूठी का हीरा निकलकर कही जा गिरा। जब उन्हें हीरा गुम होने का पता चला तो उन्होंने उसकी काफी गंभीरता के साथ तलाश की लेकिन हीरा नहीं मिलने पर एमएलए बुरी तरह से मायूस हो गए।
एमएलए ने बताया है कि पिछले 18 साल से वह हीरे की अंगूठी पहने हुए थे यह उनकी शादी की निशानी थी।